एटा ब्रेकिंग
पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाल दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश


एसएसपी श्याम नारायण के निर्देशन में अलीगंज सर्किल के तीन थानों में निकली तिरंगा यात्रा
देशभक्ति के जयकारों से गुंजायमान हुआ अलीगंज, जैथरा व राजा का रामपुर
अलीगंज में एसडीएम जगमोहन गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा
बाइक पर सवार हो एसडीएम, सीओ ने पुलिस जवानों संग लहराया तिरंगा प्यारा
इंस्पेक्टर निर्दोष सिंह सेंगर ने हाथों में तिरंगा थाम लगाए भारत माता के जयघोष
जैथरा में थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा
जैथरा की तिरंगा यात्रा में विधायक पुत्र सूरज प्रताप सिंह राठौर ने किया प्रतिभाग
तिरंगा यात्रा थाना जैथरा से शुरु होकर मुख्य बाजार होते हुए समूचे कस्बा में भ्रमण कर थाने पर आकर हुई संपन्न
राजा का रामपुर में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तोमर के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा
पुलिस के जवानों ने लगाए देश भक्ति के जयघोष
देशभक्ति के तरानों से गूंजे तीनों नगर
तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का जज्बा
अलीगंज, जैथरा व राजा का रामपुर में नगरवासियों ने सड़कों पर उतर तिरंगा यात्रा का किया जोरदार स्वागत
नागरिकों ने देशभक्ति के नारों के साथ पुलिस बल का बढ़ाया हौंसला
तिरंगा यात्रा में पुलिस से लेकर अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, देश के प्रति प्रेम और सभी में समान निष्ठ का दिया संदेश
पुलिसकर्मियों ने “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और देशभक्ति के गीतों से माहौल को देशप्रेम के रंग से किया सराबोर
एसडीएम व सीओ ने संयुक्त रूप से बताया, नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाए जाने को निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा