एटा ब्रेकिंग*

एटा के असरोली मे 9 शवो के पहुंचते ही मची चीख पुकार,
एटा-राजस्थान के दौसा जनपद मे हुए सड़क हादसे में एटा जनपद से खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मोत का मामला,
सभी मृतको के शव पहुँचे एटा कोतवाली के गांव असरोली,
दो मृतको के शव फ़िरोज़ाबाद जनपद के गांव खेड़ा मे पहुचे,
एम्बुलेंस के साथ मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी और भाजपा नेता राजेश लोधी मौजूद,
दुख की घड़ी में विधानसभा सत्र छोड़कर परिजनों के पास पहुच रहे विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी,
एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह मौजूद,
एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरिल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद,
जिला प्रशासन ने किये सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त,
प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रूपये देने की घोषणा की गई,
मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रूपये PM फंड से दिए जाएंगे-ADM प्रशासन सत्यप्रकाश सिँह