एटा ब्रेकिंग:-

एटा पुलिस का एक बार फिर दिखा मानवीय चेहरा, लोगो ने की सराहना,वीडियो बनाकर किया वायरल।
वीडियो में इंद्रपुरी चौकी इंचार्ज पारस त्यागी पटियाली गेट चौराहे पर जाम में फंसे मासूम बच्चों का हाथ थामकर उन्हें सुरक्षित सड़क पार कराते दिखे, साथ ही खुद मौके पर खड़े होकर जाम भी खुलवाया।
मानवीय संवेदना और जिम्मेदारी की मिसाल बनी यह तस्वीर पुलिस की संवेदनशील कार्यशैली की अनोखी झलक की पेश।
जाम में फंसे व स्थानीय लोगो ने भी चौकी इंचार्ज के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल ही पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत बनाती है।