एटा ब्रेकिंग

नगर पालिका ने दिया हाथी गेट में जर्जर भवन मालिकों को नोटिस आर-आई बोले-दुकानों एवं भवनों को खुद तोड़िए, नहीं तो चलेगा बुलडोजर
एटा में जर्जर भवन और दुकान स्वामियों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया हैं।
भवन स्वामियों ने खुद अपने जर्जर भवनों को नहीं तोड़ा तो प्रशासन खुद इन्हें तोड़ने का काम करेगा।
एटा में एक बार फिर बड़ा बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है।
नगर पालिका परिषद एटा क्षेत्र में मकान और दुकान जर्जर स्थिति में है।
नगर पालिका आर आई राकेश कुमार गौरव ने बताया हाथी गेट की जर्जर दुकानों को तोड़ने के नोटिस दिए जा रहे है।
एटा नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से जर्जर भवन एवं दुकान को चिह्नित किया गया है।
पालिका प्रशासन की ओर से उक्त स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिनके मकान एवं दुकान जर्जर हालत में है।
एसडीएम सतीश चन्द्र ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 1916 में दिए प्रावधानों के तहत सर्वे कराया था।
जिसमें भवन एवं दुकान स्वामियों को नगर पालिका की ओर से सूची बनाकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जो जर्जर हालत में है उनसे जानमाल की हानि का खतरा हो सकता है।
नोटिस के तहत कहा गया है कि अगर दुकान एवं भवन स्वामियों ने नोटिस के निर्देशों के तहत जर्जर दुकानों एवं भवनों को खुद नहीं तोड़ा, तो एटा नगर पालिका की ओर से इन्हें तोड़ने का काम किया जाएगा।
रिपोर्ट वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा