
एटा । आज दिनांक 13/08/2025 वीरांगना रानी अवंती बाई मेला कमेटी 2025 के कमेटी अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत जी ने बताया मैंने कमेटी एवं समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं संरक्षक मंडल से विचार विमर्श कर यह कार्यक्रम स्थगित किया है आगे उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत असरौली करीब एक दर्जन तक महिला एवं बच्चों की मृत्यु हो गई है पारिवारिक जनों ने बताया है कि वह खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे राजस्थान के जिला दोसा मैं रोड एक्सीडेंट हो गया है बहुत ही दुखद के साथ समाज के सभी सज्जनों को सूचना दी जाती है कि जन्म जयंती समारोह को एवं भव्य शोभायात्रा आगामी दिवसों तक स्थगित किया जाता है बैठक में उपस्थित महेश वर्मा सियापुर देवेंद्र प्रताप सिंह मैनेजर रमेश राजपूत नेम सिंह राजपूत महेश चंद्र वर्मा पत्रकार शिव स्वरूप शिवा प्रधान जी राकेश राजपूत प्रमोद लोधी अमित राजपूत मनपाल सिंह ठेकेदार सर्वेश सभासद राजेंद्र सिंह रामनगर अवधेश राजपूत उमेश राजपूत एडवोकेट,राहुल वर्मा विजयपाल सिंह वर्मा डॉ राजेश वर्मा विनोद कुमार फौजी विजय वर्मा लोग कमेटी के उपस्थित थे