
एटा में डबल केबल से हो रही बिजली चोरी, शिकोहाबाद रोड पर रातभर अंधेरा
एटा नगर पालिका क्षेत्र में मस्जिद की गली के पीछे कुछ लोग डबल केबल डालकर अवैध रूप से बिजली ले रहे थे
, जिससे शिकोहाबाद रोड के लोगों को रात 11-12 बजे तक बिजली नहीं मिल रही थी।
ओवरलोड से ट्रांसफॉर्मर बार-बार ट्रिप हो रहा था और करंट का खतरा भी बढ़ रहा था।
शिकायत पर बिजली विभाग के एसडीओ दिलीप भारती ने मौके पर पहुंचकर अवैध केबल कटवाई।
सवाल ये है कि आखिर ऐसे लोगों पर कब होगी कड़ी कार्रवाई?