
एटा उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश महासचिव एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेश कमेटी आनंद बघेल ने बयान जारी कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे धरने का समर्थन करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन और एवं केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीब ,पिछड़ों दलित ,अपसंख्यक को शिक्षा देके उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने तथ मुख्यधारा से जोड़ने के मकसद से संस्थापक सर सैयद अहमद खान ने यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी , परन्तु मनुवादी विचार से प्रेरित सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन को न गवारा गुजर रही है। तत्कालीन यू पी ए सरकार ने शिक्षा का अधिकार , उच्च शिक्षा प्रेरित योजनाओं से कमजोर तबकों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाने का काम किया है । मैं मांग करता हूँ यूनिवर्सिटी प्रशासन से की छात्रों पर फीस वृद्धि के नाम पर आर्थिक जुलम करना बंद करे , एवं छात्रों को मांग को पूरा किया जाए । इसी के साथ चेतावनी देता हु कि अगर आपने छात्रों के हित में अपने जल्दी कदम नहीं उठाया तो यूथ कांग्रेस का दल सड़क से लेके संसद तक नेता तक नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से ये लड़ाई संसद तक लड़ेगी ।रिपोर्टर रियाज अब्बास