
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के बीच राजधानी के एक फाइव स्टार होटल में सोमवार रात आयोजित ‘कुटुंब परिवार पार्टी’ ने सियासी हलचल तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इस पार्टी में करीब 40 विधायक शामिल हुए, जिनमें भाजपा, विपक्ष और सपा के कुछ बागी विधायक भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एक विशेष जाति के विधायकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने प्रदेश की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है। हालांकि इस आयोजन का वास्तविक मकसद अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन सत्ता और विपक्ष के नेताओं की एक साथ मौजूदगी ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक इस मुलाकात की चर्चा जोरों पर है।