एटा ब्रेकिंग:-
**सपा नेता रामसेवक पहलवान और उसके भाई सत्यवीर पर गांव के ही युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला करने का आरोप।
**हमले में घायल युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल से आगरा किया गया था रेफर।
**कोतवाली देहात पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर किया मुकद्दमा दर्ज।

**पुलिस ने सपा नेता रामसेवक पहलवान को किया गिरफ्तार, फरार आरोपी सत्यवीर की तलाश जारी।
**रामसेवक पहलवान ने कहां निधौलीकलां थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर में पुलिस मारपीट से किशोर की मौत का मुद्दा उठाना पड़ा भारी।
**सपा नेता ने कहां रात 10 बजे की गई गिरफ्तारी,इस लड़ाई से मेरा कोई संबंध नहीं,न मैं मौके पर था,मुझ पर फर्जी मुकदमा लिखकर भेजा जा रहा है जेल।
**सपा नेता का आरोप मेरे साथ पुलिस द्वारा आतंकवादियों जैसा किया गया सलूक।
**कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उददनपुर रामनगर का मामला।