ब्रेकिंग न्यूज

देर रात उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने पीड़ित की सुनी समस्या को लेकर क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतिश गर्ग,थाना प्रभारी जैथरा रीतेश ठाकुर सहित पुलिस बल के साथ मृतक मोहित का कराया अंतिम दाह संस्कार
क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतिश गर्ग ने देर रात कराया अंतिम संस्कार
पीड़ित परिजनों की मांग आरोपी की हो जल्द से जल्द गिरफ्तारी
क्षेत्राधिकारी अलीगंज ने बताया दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जो आरोपी फरार चल रहे है टीमें गठित कर दी गई है जिसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी
पूरा मामला कोतवाली जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला चमन परौली सुहागपुर का एक परसो दिनांक 8/8/2025 की रात शाम 8 बजे से हुआ गायब
जिसका शव कल दिनांक 9/8/2025 को थाना कोतवाली बागबाला थाना क्षेत्र में मिला
पीड़ित के परिवारों को समझाया क्षेत्राअधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग ने पुलिस प्रशासन की तरफ से आप को पूरा न्याय मिलेगा
थाना प्रभारी जैथरा रीतेश ठाकुर का अन्य थाने में भी पीड़ितो को न्याय दिलाते रहे है और आगे भी लोगों की निगाहे आज न्याय की तरफ जैसा लोगों ने नाम सुना था उसी के हिसाब से लोगों को आज भी न्याय की पूरी उम्मीद थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर पर है
परिजनों ने गांव के पास के ग्राम विछद के लोगों पर लगाए हत्या करने के आरोप
पीड़ित ने थाना जैथरा में आरोपियो के खिलाफ कराया मुकद्दमा पंजीकृत
9456005020