
सेक्स वीडियो से ब्लैक मेल कर रहा था युवक… आधी रात कॉल करके बुलाया… आते ही प्रेमी संग मिलकर कर दिया काम तमाम
UP क़े कानपुर क़े मसवानपुर में हुई सुमित की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या सेक्स की वीडियो से ब्लैक मेल करने पर हुई। सुमित एक ऐसी युवती को ब्लैक मेल कर रहा था.. जिससे वह एक तरफा मुहब्बत भी करता था। मगर वह दूसरे युवक की हो चुकी थी।
दरअसल सुमित ने फैक्ट्री में साथ ही काम करने वाली पूजा को एक अन्य युवक शिवा क़े साथ सेक्स करते हुए देख लिया था.. जिसका वीडियो भी उसने बना लिया था। इसी वीडियो क़े दबाव में वह पूजा को बार बार एकांत में बुलाता? यह बात पूजा ने शिवा को बताई.. जिसके बाद पूजा, शिवा ने सुमित को तालाब किनारे मौत की नींद सुला दिया। दोनों क़े साथ पूजा क़े पिता छोटेलाल को भी पकड़ा गया है।
 
							
 
			 
			 
			 
			