बेलानारा में प्रतिवर्ष अनुसार भुजरिया मिलन समारोह संपन्न,

विदिशा जिला के नटेरन तहसील के ग्राम बेलानारा में प्रतिवर्ष अनुसार भुजरिया मिलन समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जहां सभी ग्रामीणों ने लैंगि कार्यक्रम एवं महिलाओं ने भजन प्रतियोगिता एवं नृत्य भुजरियां की परिक्रमा करके नदी में ले जाकर विसर्जन एवं सभी ग्राम में सभी एक दूसरे के घर जाकर प्रेम उत्सव के साथ गुजरिया मिलन समारोह किया गया।
कार्यक्रम मैं उपस्थित पूरन सिंह रघुवंशी पटेल, पत्रकार हाकम सिंह रघुवंशी, ओम रघुवंशी साई खेड़ा, ओमकार कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा ,हरि सिंह कुशवाहा, राम सिंह वंशकार, महाराज सिंह जाटव, रामफल अहिरवार, सीताराम जाटव, मानसिंह, इमरत सिंह, रतन सिह जाटव के द्वारा भजन मंडल का नेतृत्व किया एवं राजकुमार अहिरवार, राजेंद्र जाटव चौकीदार, ओम प्रकाश घिनोचि आदि कई ग्रामों के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे सभी बेलानारा ग्राम वासी उपस्थित रहे जिसमें सभी की एकता और सद्भावना के लिए एक जुट संगठन के लिए संकल्पित हुए।