
यूपी बाराबंकी में बड़ा हादसा ! चलती बस पर गिरा पेड़, 5 लोग मौत के गाल में समाए
; अंदर फंसी महिला बोली- हम मर रहे, आप वीडियो बना रहे
यूपी के बाराबंकी में रोडवेज बस पर पेड़ गिर गया। हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बस में फंसी एक महिला वीडियो बना रहे युवक पर भड़कती नजर आ रही है।
ज्ञातव्य हो कि 60 लोगों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे हरख चौराहे के पास बस के सामने एक जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस सड़क के किनारे उतार दी। बस पहले बिजली के पोल से टकराई, फिर पेड़ से जा भिड़ी। इसके बाद पेड़ बस के ऊपर गिर गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। जेसीबी बुलाकर पेड़ हटवाया। करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बस में सवार यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से भेजा।
हादसे में मरने वाले की पहचान बस चालक संतोष सोनी और बाराबंकी के इन्हौना की रहने वाली रकीबुल निशा (55) के रूप में हुई है। रकीबुल के बेटे मोहम्मद कुरबान ने बताया- मेरी मां देवा शरीफ जा रही थीं, तभी हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा।
सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया- हादसे के बाद जिला अस्पताल में 6 लोग लाए गए थे। इनमें से 4 महिलाएं और बस का चालक की मौत हो चुकी थी। एक युवक घायल है। उसका इलाज चल रहा है। वह हालत खतरे से बाहर है।