
एटा – थाना पिलुआ पुलिस व स्वाट एंव इंटेलिजेंस टीम की सयुक्त कार्यवाही में थाना पिलुआ क्षेत्र में 02 दिन पूर्व हुई लूट की घटना का सफल अनावरण। प्रकाश में आए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 02 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 4200 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद।
घटना का विवरण :-
वादिया द्वारा थाना पिलुआ पर इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 29.07.2025 को वादिया के अपने भाई के साथ बाइक द्वारा अलीगढ से अपने माइके एटा जाते समय बड़ागांव ओवरब्रिज से पहले नेशनल हाइवे 34 पर, 03 बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति वादिया से पर्स छीन कर ले गए, जिसमें 15,000 रुपए, एक मोबाइल व दो जोडी पायल रखे थे। जिसके संबंध में थाना पिलुआ पर मु0अ0सं0: 68/25 धारा 309 (4) बी0एन0एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी एवं अनावरण –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में थाना पिलुआ पुलिस, स्वाट एवं इंटेलीजेंस टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.25 को समय करीव 07.30 बजे चैकिंग के दौरान उक्त अभियोग में प्रकाश में आए 03 अभियुक्तों को 15 मोबाइल फोन, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 4200 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल सहित सिहोरी रोड़ पर बने प्रतिक्षालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317 (2) की वृद्धि की गई है। 14 अन्य बरामद मोबाइलों के संबंध में जानकारी की जा रही है तथा बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध मु०अ०सं० 69/2025 धारा 317(5) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
- नितिन यादव पुत्र श्यामबाबू निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
- पंचम ठाकुर उर्फ अभी पुत्र सत्यपाल ठाकुर निवासी पवांस थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
- सत्यम प्रजापति पुत्र राजवीर प्रजापति निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा। मुख्य बिंदु –
- गिरफ्तार अभियुक्तगण नई उम्र के लड़के है।
- तीनों अपराध जगत में नए नए सक्रिय हुए है।
- अपने शौक मौज पूरा करने के लिए तीनों मिलकर चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। बरामदगी का विवरण –
- 15 मोबाइल फोन (01 रेडमी मोबाइल मु०अ०सं०:- 68/25 धारा 309(4) बी०एन०एस से संबंधित तथा 14 अन्य मोबाइल)
- 02 जोडी पायल (सफेद धातु)
- 4200 रूपये
- एक काले रंग की अपाचे मोटर साईकिल (घटना में प्रयुक्त) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- प्र०नि० श्री प्रेमपाल सिंह थाना पिलुआ मय टीम
- स्वाट टीम प्रभारी श्री विनोद कुमार मय टीम।