
बरेली:: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक है, इसी के चलते आज कैंडिडा लिटिल विंग्स स्कूल में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बढ़ी दीदी ने बच्चों को राखी बांधी और उन्हें मिठाई और चॉकलेट देकर अपना प्यार जताया। बच्चों ने भी अपने तरीके से इस पर्व को मनाया और बहनों को मिठाई खिलाकर भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते की निभाने की मिठास बढ़ाई ।।
विद्यालय प्रबंधन का प्रयास रहा कि बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व और भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती के बारे में बताया जाए, जिससे वे इस पर्व का सही अर्थ समझ सकें। ऐसे आयोजनों से बच्चों में पारंपरिक मूल्यों और संस्कृति के प्रति सम्मान और समझ बढ़ती है।