
उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम जीटी रोड एटा पर किया गया जिसमें एटा, अलीगढ़ ,हाथरस कासगंज की जनपदीय विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया
सर्वप्रथम डॉक्टर इंद्रजीत जिला विद्यालय निरीक्षक एटा द्वारा प्रतियोगिता का फीता काटकर एवं समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु निर्देशित किया गया
अंडर-19
बालक वर्ग में फाइनल एटा एवं हाथरस के मध्य खेला गया जिसमें एटा विजेता एवं हाथरस टीम उपविजेता रही
बालिका वर्ग में अलीगढ़ विजेता एवं कासगंज उपविजेता बना अंडर 17
बालक वर्ग में कासगंज विजेता एवं अलीगढ़ उपविजेता रहा
बालिका वर्ग में अलीगढ़ विजेता एवं हाथरस उपविजेता रहा
अंडर 14
बालक वर्ग में कासगंज विजेता अलीगढ़ उपविजेता एवं बालिका वर्ग में अलीगढ़ विजेता एवं एटा उपविजेता रहा
इसी प्रकार टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा किया गया
प्रतियोगिता में मंडल के चारों जनपद की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया
अंडर 14 बालक वर्ग में राहुल ,करण अलीगढ़ विजेता भानु प्रताप ,देव एटा उपविजेता रहे
अंडर 17 बालक वर्ग
हेमंत एवं मनीष शर्मा अलीगढ़ विजेता
धर्मवीर ,हरि ओम उदय प्रताप एटा उप विजेता रहे
अंडर-19 बालक वर्ग
में अलीगढ़ की टीम विजेता रही अंडर-19 बालिका वर्ग में कासगंज की टीम विजेता रही
अंडर 17 बालिका वर्ग में खुशबू, सुकन्या ,निधि जनपद एटा से विजेता ,
सपना ,जाह्नवी कासगंज जनपद उपविजेता बनी
मंडलीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज के संयोजकत्व में आयोजित कराई गई
जिला कीड़ा प्रभारी श्री विशांत कुलश्रेष्ठ एवं सह क्रीड़ा प्रभारी श्री प्रभात ललित नॉक्स के दिशा निर्देशन में दोनों ही प्रतियोगिताएं सकुशल ,शांतिपूर्ण एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुई
इस अवसर जनपद उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम कोच अनूप दुबे ,अलीगढ़, कासगंज ,एटा हाथरस के शिक्षक, खेल प्रशिक्षक श्री चंद्रभान सिंह ,राशिद हुसैन श्रीमती लीना कटारा, आदित्य पाल ,कीर्ति , किशोर कुमार ,योगेंद्र शाक्य , शैलेश मिश्रा, अनिल कुमार, श्रीमती शीला देवी, सुशील कुमार ,नवीन कुमार शर्मा, नवीन कुमार राजपूत, गीता सिंह उपस्थित रहे