कुएं में मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
अनूप मिश्रा

हनुमानगंज । सराय इनायत थाना क्षेत्र के फतूहां गांव में एक किशोर का शव कुएं में मिला। इसकी जानकारी घरवालों को तब हुई जब दिल्ली जाने के लिए रविवार की सुबह उसकी तलाश होने लगी घर के पास ही स्थित एक कुएं में शव मिला तो सभी आवाक रह गए। देर रात तक तो टीवी देख रहा था। उसके बाद घर से कब और कैसे निकला इसकी भनक किसी को नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
फतूहां गांव नि, विनय श्रीवास्तव के बेटे दिब्यांश श्रीवास्तव 14 वर्ष का शव रविवार सुबह घर के बगल एक कुएँ में पाया गया जिससे गाँव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पिता विनय श्रीवास्तव उन्नाव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है । पत्नी सुनीता श्रीवास्तव अपने चार बच्चों के साथ गांव में रहती है। परिजनों के मुताबिक दिब्यांश इस वर्ष कक्षा 9वीं पास किया था। रविवार सुबह अपने बड़े पापा बृजेश श्रीवास्तव के साथ कार से दिल्ली जाने वाला था। रविवार सुबह जब दिल्ली जाने के लिए उसकी खोजबीन होने लगी तो दिब्यांश अपने कमरे में नहीं था। परिजनों ने सोचा कि सुबह रोज टहलने जाया करता है शायद टहलने गया होगा। जैसे जैसे समय बीतता गया परिजन घबराते रहे। शक होने पर लोगों ने कुएँ में रस्सी के सहारे कटिया छोड़ा जिसमें उसका स्लीपर फंसकर उपर आया। परिजनों ने उसी का स्लीपर होने की पहचान की। शव उसका काफी नीचे पानी में डूबा हुआ था। गाँव के लोगों कि मदद से उसका शव बाहर निकाला गया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दिब्यांश का बड़ा भाई उत्तम श्रीवास्तव ने पुलिस को इक्तफाकिया तहरीर दी है। लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। वहीं इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि घटनाक्रम के अनुसार मामला खुदकुशी का लग रहा है क्योंकि बाडी में कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।