मुख्यमंत्री दौरे पर जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बरेली :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को बरेली कॉलेज बरेली मैदान में प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं। मुख्यमंत्री यहाँ ₹400 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और मंडलीय समीक्षा बैठक भी लेंगे।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए कुल 1737 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें ड्यूटी में शामिल होने वाले नौ एडिशनल एसपी
बाइस सीओ, पचास इंस्पेक्टर,
दो सौ सब इंस्पेक्टर, ग्यारह मुख्य आरक्षी, एकसौ पचास महिला आरक्षी, पांच ट्रैफिक इंस्पेक्टर और छप्पन दरोगा
सौ ट्रैफिक हेड कांस्टेबल व इसके अलावा पीएसी की
4 कंपनियां भी तैनात की गई हैं, जो भीड़ नियंत्रण और आकस्मिक स्थितियों से निपटने में सहायक होंगी।
मुख्यमंत्री के रूट और कार्यक्रम स्थल की ड्रोन से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। इसके साथ ही, खुफिया विभाग की टीमें सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी।

सुरक्षा व्यवस्था की संयुक्त समीक्षा प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कर ली है। सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहकर पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks