
बरेली। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव नखी सिंधवा में फायरिंग की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष कुमार से आरोपी प्रधान देवेंन्द्र सिंह ने कहा कि वह रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएगा। अगली सुबह सभी को देख लेगा और बदला लेगा। विरोध करने पर पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए।
थाने में तैनात दरोगा भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह हल्का नंबर तीन में गश्त कर रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने उन्हें बताया कि गांव नखी सिंधवा में फायरिंग होने की सूचना है। इस पर वह फौरन मौके पर पहुंचे। जहां पर प्रधान देवेन्द्र सिंह और उसके पक्ष के धर्मेन्द्र, लालू, रविन्द्र, रोहिताश ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान भगवान दास और उसके पक्ष के देश दीपक, अभिषेक, सुरजीत सिंह और गोलू ने प्रधान देवेन्द्र के ऊपर लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग की है।