आगरा,प्रगतिशील जाट महासभा के महिला प्रकोष्ठ द्वारा
किरन वाटिका देवरी रोड पर आयोजित तीज महोत्सव में
पधारी विदुषी महिला डा0 पूनम चौधरी जी ने अपनी पुस्तक नन्हें ईश्वर हमें भेट की! वे हमारे स्वजन श्री तेजवीरसिंंह जी शास्त्रीपुरम् आगरा की पुत्र वधू और आर बी एस महाविद्यालय के प्रो दुष्यन्तसिंह जी की सहधर्मिणी है!!
इस पुस्तक में सात निबन्ध हैं जो शिक्षिका के रूप में उनके अनुभव गत शैशवावस्था के छात्रों की अभावग्रस्त विविध परिस्थितियों को अद्भुत शब्द चित्रों की वरेण्य माला में पिरोकर बालमनोविज्ञान तथा लेखक की गहन संवेदना, करुणाशीलता, मानवता और सहृदयता को सुस्पष्ट रूप से प्रतिविम्बित/ दिग्दर्शित करते हैं!!!!!
इस अद्भुत अति संवेदना, करुणाशीलता, सहृदयता के गहनतम तल पर प्रतिष्ठित कृति के लिये डा0 पूनम चौधरी जी
विपुल सराहना की पात्र हैं!!!!
