
बरेली। नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की बीते सप्ताह जागरण द्वारा समाचारीय अभियान चलाए जाने के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य लगातार सफाई व्यवस्था पर निगरानी कर रहे हैं। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह से ही सड़क पर निकल सफाई व्यवस्था का हाल देख रहे।,
मंगलवार को मलूकपुर, आजमनगर, सिकलापुर व अन्य कई क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़ा पड़ा मिलने और नालियों में भी सिल्ट भरा देख वह नाराज हो गए। सफाई कर्मचारी से फावड़ा लेकर खुद सफाई में जुट गए।