
कानपुर| उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बड़ते राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के विस्तार और संगठन के पत्रकारहितैषी कार्यों को लेकर न सिर्फ आम पत्रकारों में नई शक्ति का संचार होनें लगा हैं बल्कि बेहतर पत्रकारिता के अबसर भी बनते दिखनें लगे हैं | संगठन के उद्देश्य और पदाधिकारियों की पत्रकारिता के प्रति समर्पणभाव की सोच को देख पत्रकारों में आपसी सहयोग की भावना जागृत हो उठी हैं और उन्होंने संगठन से जुड़कर न सिर्फ मुशीबत में फसे पत्रकारों की मदद में सकारात्मक कदम उठाने का संकल्प लिया हैं बल्कि बेहतर पत्रकारिता के अवसर बनाने का बीड़ा उठाया हैं | बरहाल पत्रकारहित में काम करते चले आ रहे कासगंज के रामेश्वर सिंह और इटाबा के असित यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार कुशवाह और संगठनमंत्री सुनील कुमार ने आपसी सहमती के बाद रामेश्वर सिंह को कासगंज और असित यादव को इटाबा का जिलाध्यक्ष बनाया हैं |