
बस प्रलय आना और धरती फटना बाकी रह गया है अब- नोएडा में साड़ी पहनकर युवक ने पुलिसकर्मी संग बनाई फूहड़ रील
वीडियो में युवक फूहड़ और अश्लीलता भरा नृत्य करता दिखा, पुलिसकर्मी भी रील में नजर आया
लोकेशन राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर-95 बताया जा रहा है
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया, युवक की पहचान की जा रही है