
एटा-अलीगंज रोड पर काली नदी के समीप बिजली घर के पास एक बाइक सवार की लीलगाय से हुई टक्कर
इस दुर्घटना में बाइक सवार महिला सहित दो लोग घायल हो गए।
महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है
हादसे की सूचना मिलते ही थाना जैथरा के धुमरी चौकी प्रभारी संदीप राणा तत्काल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान सुमन पत्नी नन्हेलाल (उम्र 45 वर्ष) और संदीप पुत्र प्रभू (उम्र 30 वर्ष) निवासी लाइचोरा थाना जैथरा एटा के रूप में हुई है।
दोनों घायलों को इलाज के लिए राधा रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
धुमरी चौकी प्रभारी संदीप राणा ने राधा रानी हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टरों को तत्काल दवा देने की हिदायत दी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।