
एटा,सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष श्रावण मास / कांवड़ मेला पर्व दिनांक 11.07.2025 से प्रारम्भ होकर 09.08.2025 तक मनाया जायेगा। इस पर्व पर विभिन्न जनपदों राज्यों से भारी संख्या में कॉवडियों द्वारा जनपद कासगंज के सोंरोंजी घाट से गंगाजल लेकर शिव मन्दिरों में जलाभिषेक किया जाता है, अधिकांश कावड़ियों का आवागमन जनपद एटा से होता है। अतः इस पर्व को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 25.07.2025 शुक्रवार की शाम 18:00 बजे से 28.07.2025 शाम 18:00 बजे तक जनपद एटा की यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी।
डायवर्जन प्लान- दिनांकः 25.07.2025 शुक्रवार की शाम 18:00 बजे से 28.07.2025 सोमवार शाम 18:00 बजे तक डायवर्जन पूर्ण रूप से लागू रहेगा।
डायवर्जन-
1. कानपुर, मैनपुरी की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन आर0टी0ओ0 ओवर ब्रिज बाईपास से अपने गन्तव्य को जायेगें।
2. अलीगंज व फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन कुसाडी बाईपास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
3. शिकोहावाद, जसराना, की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन चपरई मोड से सकीट होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
4. आगरा, टूण्डला की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन रजावली चौराहा से सकरौली, जलेसर होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
5. अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन चौथा मील बाईपास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
6. कासगंज की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें।
7. सहावर, गंजडुन्डवारा की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन बाईपास से होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
8. (जलेसर, अवागढ़) आगरा रोड से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन कैंटर ट्रक, डीसीएम आदि पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन जावड़ा नहर पुल से बाईपास के लिये जायेगें।