
एटा,शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया है कि प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश एवं निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा माननीय अध्यक्ष माननीय उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति(HCJJC) की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके समग्र पुनर्वासन के संबंध में समयबद्ध रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया उक्त निर्देशों के क्रम में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन हेतु शिविरों का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 को विकासखंड परिसर शीतलपुर में नगर क्षेत्र एटा, दिनांक 30 जुलाई 2025 को विकासखंड परिसर सकीट में नगर क्षेत्र सकीट, दिनांक 31 जुलाई 2025 को विकासखंड परिसर निधौलीकलां में नगर क्षेत्र निधौली कलां, दिनांक 01 अगस्त 2025 को विकासखंड परिसर मारहरा में नगर क्षेत्र मारहरा व मिरहची, दिनांक 02 अगस्त 2025 को विकासखंड परिसर जैथरा में नगर क्षेत्र जैथरा, दिनांक 04 अगस्त 2025 को विकासखंड परिसर अलीगंज में नगर क्षेत्र अलीगंज, दिनांक 05 अगस्त 2025 को विकासखंड परिसर अवागढ़ में नगर क्षेत्र अवागढ़, दिनांक 06 अगस्त 2025 को विकासखंड परिसर जलेसर में नगर क्षेत्र जलेसर में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक किया जायेगा। अयोजित समस्त शिविरों के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।