जनपद एटा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह एटा द्वारा ट्रेनिंग सेंटर पहुंच आर0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की बैरकों का लिया जायजा, रिक्रूटों से वार्ता की, मूलभूत सुविधाओ का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
_____________आज दिनांक 23.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग सेंटर पहुंच आर0टी0सी0 ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया गया । महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को आर0टी0सी0 की ट्रेनिग के उद्देश्यों व कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं के बारें में जानकारी ली गयी तथा संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश । महोदय द्वारा आरटीसी बैरक, पर्याप्त शौचालय व स्नानागार, वाटर कूलर सहित शुद्ध पानी की व्यवस्था व साफ सफाई आदि मूलभूत सुविधाओ का निरीक्षण किया गया तथा आरक्षीगण को ट्रेनिंग से सम्बन्धित सभी मूलभूत सुविधाओ की कमियों की पूर्ति कर अच्छे ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन कीर्तिका सिंह प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।