एटा,भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित संस्था शहादत को नमन के द्वारा आयोजित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम जश्न सिंदूर जारी है…., एक पेड़ मां के नाम (पौधारोपण कार्यक्रम) एवं कारगिल विजय दिवस महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नत्यांजलि गीतांजलि काव्यांजलि एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आज 22 जुलाई को भारत की आन बान शान राष्ट्र ध्वज तिरंगे के जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रातः 9:00 बजे रामकृष्ण मिशन स्कूल किला मैदान पर गीतांजलि एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ तिरंगे का जन्मोत्सव मनाया गया। तत्पश्चात श्याम 4:00 बजे पलाखेड़ी आदित्य कान्वेंट स्कूल में एवं शाम 7:00 बजे कलानी नगर चौराहे पर स्थित चाणक्य सिविल सर्विसेज अकैडमी एवं यूनिक डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों के साथ केक काटकर तिरंगे का बर्थडे रंगारंग कार्यक्रम के साथ अकादमी परिसर में मनाया गया। सभी कार्यक्रमों में प्राचार्यगण, शिक्षक गण और विद्यार्थियों सहभागिता की एवं विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं ढेर सारे पुरस्कार ऑन द स्पॉट जीते।
सभी कार्यक्रमों के अंत में अमर शहीदों का संस्था शहादत को नमन के द्वारा लता जी के कालजई गीत “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी… की प्रस्तुति के साथ राष्ट्र तिरंगा लहराकर उन्हें शत-शत नमन किया गया एवं आदरांजली दी गई।
संस्था शहादत को नमन के द्वारा 23 मार्च को चंद्रशेखर आजाद जयंती समारोह, 24 मार्च को हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में एक पेड़ मां के नाम (राहत वृक्षारोपण कार्यक्रम) सीताराम आश्रम पावागढ़ धाम एवं पवन टेकरी पंचमुखी हनुमान आश्रम पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ आयोजित किया जाएगा। 25 जुलाई कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या एवं 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस प्रातः 9:00 बजे से गरिमा स्कूल तथा दोपहर 12:00 बजे से हंस दास मठ पर आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत इंटर स्कूल इंटर कॉलेज एवं ओपन अंदाज मेगा कंपीटीशन के साथ संगीत निशा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाना प्रस्तावित हे।
उपरोक्त जानकारी संस्था शहादत को नमन के संस्थापक एवं अध्यक्ष पूर्व नौसेना अधिकारी लायन ओपी यादव (mob 93021 14540) द्वारा दी गई।
