
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में शहर की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं श्रावण मास व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज शाम कोतवाली नगर प्रभारी द्वारा नवागंतुक ट्रेनी सीओ के साथ नगर में फ्लैग मार्च (पैदल गश्त) किया गया।कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में निकले इस पैदल मार्च के दौरान पुलिस दल ने शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। मार्च के दौरान इंस्पेक्टर अमित कुमार हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी निगाह बनाए हुए थे। उन्होंने राह चलते आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा, “आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। यदि कोई भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि नजर आए, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।”साथ ही उन्होंने नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की और कहा कि एक भयमुक्त समाज की स्थापना पुलिस और जनसहयोग से ही संभव है। इस दौरान सड़क पर बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा चालकों और ठेला-खोमचा संचालकों को भी सख्त हिदायत दी गई कि वे यातायात में बाधा न उत्पन्न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।यातायात व्यवस्था की निगरानी करते हुए पैदल गश्त का यह अभियान आगे बढ़ता रहा। मार्च में शामिल पुलिसकर्मियों की सतर्कता और जनसंवाद की यह पहल स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास जगाने वाली रही।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि त्योहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी की जा रही है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।