
कासगंज,थाना पटियाली के अंतर्गत एस ओ जी , सर्विलांस , और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सहावर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी , चोर और नकबजन को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ जे पी पुत्र रामप्रकाश उर्फ लज्जा राम उम्र लगभग पचास वर्ष निवासी ग्राम खोजपुर , थाना सहावर , पता हाल ,न ई बस्ती रेलवे रोड सहावर, कासगंज , पच्चीस हजार रुपए का इनामी चोर है जो अपने साथियों के साथ चोरी नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता । इसके ऊपर थाना इगलास , थाना गंजडुंडवारा , कासगंज , थाना सकीट ,एटा , थाना जसराना , फिरोजाबाद , थाना जैथरा ,एटा , थाना पिलुआ ,एटा , थाना पटियाली, अमांपुर , कासगंज सहित अन्य थानों में भी गैगेस्टर , आर्म एक्ट जैसे संगीन धाराओं में 29 मुकदमे दर्ज हैं । उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त के पास से आठ अंगूठी , दो जोड़ी झुमके/ झाले , मंगल सूत्र ,चैन सभी पीली धातु ग्यारह जोड़ी पायल , एक तगरी ,दस सिक्के सभी सफेद धातु , पांच हजार रुपए नकद एक लोहे की रोड , एक आधार कार्ड एक अवैध तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।