एटा ब्रेकिंग:-

एटा में मूसलधार बारिश का कहर, शहर जलमग्न – नगर पालिका से लेकर SSP ऑफिस तक पानी-पानी!
सुबह से हो रही लगातार बारिश से एटा शहर में जगह-जगह जबरदस्त जलभराव, आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त।
नगर पालिका, मेडिकल कॉलेज, कचहरी रोड, आगरा रोड सहित कई प्रमुख इलाकों में घुटनों तक भरा पानी।
पानी निकासी व्यवस्था की खुली पोल, जिम्मेदार विभाग का कार्यालय भी बारिश में डूबा – नगर पालिका खुद जलजमाव की चपेट में।
शहर की सड़कें बनी तालाब, कई मोहल्लों में घरों तक पहुंचा पानी, लोगों को आवागमन में भारी परेशानी।
बारिश ने उजागर कर दी नगर निकाय की लापरवाही – एटा बना जलनगर!