
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश (पश्चिम) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत सर्वोदय संकल्प शिविर, 19-20 जुलाई 2025 दो दिवसीय कार्यक्रम, स्थान – प्रकाश पैलेस (मनोज गार्डन) सौख़ रोड मथुरा मे आयोजित किया गया। सर्वोदय संकल्प शिविर में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के द्वारा पंचायती राज संगठन का गठन करने का महत्व को बताया गया तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी और महात्मा गांधी जी के विचारों के साथ साथ कांग्रेस का इतिहास बताया गया तथा इन्हीं महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। सुनील गौतम के द्वारा कहा गया कि “समाज को बदलने से पहले हमें खुद को बदलना होगा” तथा इसी सिद्धांत पर गौतम जी ने अपने जीवन मे उठाने का संकल्प भी लिया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनपद एटा से सुनील गौतम एडवोकेट जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, अनिल सोलंकी पूर्व जिलाध्यक्ष कार्यवाहक, सोनेलाल वर्मा जिलाध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज्य संगठन, सुरेंद्र वाल्मीकि, डा. रामपाल वर्मा जी ने कार्यक्रम में भाग लेकर जनपद एटा का नाम रोशन किया।