
मिर्ज़ापुर,पिछले कई सालों से कांवड़िओं द्वारा बहन बेटियों पर भद्दे कमेंट ओर दुकानदारो के गाली-गलौच करना इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। आज इस कांवड़िएओं ने सारी हदों को पार कर दी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में CRPF जवान की पिटाई सरे-आम कर दी क्या यही है आपरेशन सिंदूर का असली चेहरा बाद में मार-पीट करने वाले कांवड़िए गिरफ्तार किए गए, मगर कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया….इस घटना के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि, क्या कांवड़ यात्रा के नाम पर देश की रक्षा करने वाले जवानों पर हमला जायज है ?
क्या इन जानवरों पर सरकार द्वारा फूल बरसाना कहां तक उचित है