
अंडर १६ एशियन वालीबाल
भारत ने जापान को तीन दो से हरा तीसरे स्थान पाया
अप्रितम के पिता ने गाँव में बताया, खुशी की लहर
आगरा। अंडर 16 एशियन वालीबाल में भारत ने जापान को हराकर तीन दो के अंतर से जीत तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसकी सूचना भारतीय टीम में स्मेसर अप्रितम भदोरिया के पिता मोनू ने दूर भाष पर दी वैसे ही गाँव और तहसील भर में खुशी की लहर दौड़ गई।
इससे पहले भारत ने पूल मे अजेय रह आगामी अंडर 17 विश्व कप के लिए क्वाली फाई कर लिया था।
आज खेले गए तीसरे स्थान बाले मेव में पांच सेट खेले गए।
इससे पहले भारत ने उज्बेकिस्तान को हराके अंतिम चार में प्नहुँचा था।
गुरुवार को थाईलैंड में एक कड़े मुकाबले में भारत ने उज्बेकिस्तान को 25-21, 25-16, 19-25, 18-25, 15-13 से हराया।
भारत की ओर से चरण ने 19 अंक बनाए, मैच में सर्वाधिक चार ब्लॉक बनाए और एक ऐस सर्व किया। उनका साथ रफीक अहमद और अप्रतिम भदौरिया ने दिया, जिन्होंने क्रमशः 18 और 15 अंक बनाए।
सेमी फाइनल में पाक से भारत के बालक कड़े मुकाबले मे हार गए।
भारत के बालकों में से एक अप्रितम भदोरिया के पिता थाई लेण्ड में हैं जहाँ से उन्होंने बाह में सूचित किया।
भारतीय बालकों के तीसरे स्थान पर आने से बाह के साथ भदोरिया के गाँव क्वारी मे खुशी मनाई गई।
लखनऊ मे ताऊ अंतरराष्ट्रीय वालीबाल खिलाडी अजय भदोरिया, रास्ट्रीय खिलाडी शरद शर्मा, आशुतोष नेहरू, हृदय नारायण, शंकर देव तिवारी, नरेंद्र काशीबार आश्वनी शर्मा, मुकेश शर्मा निर्देश तिवारु व मुकुल तिवारी;अरुण दुवे मुक्कू आदि ने टीम को बधाई दी है।