ब्रेकिंग मोहनलालगंज

मोहनलालगंज में महिला ने किया हंगामा, डीएम के सामने हुई बेहोश
मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक महिला ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
जिला अधिकारी के पहुंचने के बाद महिला ने प्रॉपर्टी डीलर प्रमोद उपाध्याय पर लगाए गंभीर आरोप ।
महिला ने बताया कि प्लाटिंग कंपनी के मालिक प्रमोद उपाध्याय ने उनके साथ की धोखाधड़ी ।
आरोप लगाते-लगाते महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह सभागार में हुई बेहोश ।
मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को तत्काल सहायता प्रदान की।
जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का भी निर्देश दिया है।