
बरेली :: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में एक पुराने मंदिर से राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई। मूर्ति अष्टधातु की है, जो बेशकीमती बताई जा रही है। मूर्ति चोरी करके ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बड़ी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी की सूचना पर बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम शुक्रवार दोपहर बड़ी बमनपुरी पहुंचे। वहां राजीव ने अपने पड़ोस के एक घर व बाहरी हिस्से में बने मंदिर को दिखाया। पुलिस को बताया कि इस घर के मालिक विदेश में रहते हैं। मंदिर सार्वजनिक था और आसपास के लोग यहां पूजा करते थे।
मंदिर में राधाकृष्ण की एक प्रतिमा थी, जो अष्टधातु की और कीमती बताई जा रही है। पास के घर में निर्माण के चलते बरसात में मंदिर का भी कुछ हिस्सा गिर गया था। बृहस्पतिवार रात तीन बजे करीब रिक्शे पर कूड़ा बीनने वाले शख्स ने इस मूर्ति को चोरी कर लिया।

मूर्ति को रिक्शे पर रखते व ले जाते हुए युवक का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आ गया है। एसआई शिवम कुमार ने बताया कि मंदिर के पास की फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं है, आगे की फुटेज देखकर पहचान कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़कर मूर्ति बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा ।।