
चुनार।पुर्व मे दिये गए पत्रक पर जन समस्याओं का समाधान न होने पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जुलूस के साथ तहसील पहुंचकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामराज पटेल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। कहा कि जमुई, नकहरा रेलवे अंडरपास पुलिया से जल निकासी की व्यवस्था न कराएं जाने से लोगों को आवागमन की भारी समस्या झेलनी पड रही है। क्षेत्र के लोग लंबी दूरी तय कर दिवानी न्यायालय, तहसील, ब्लाक, स्वास्थ्य केंद्र,डाकघर व आवश्यक सामानों की खरीददारी करने चुनार नगर में जा रहे हैं। मांग किया कि तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही जल निकासी का स्थायी समाधान किया जाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में चुनार में बंद पड़े पोस्टमार्टम हाउस को पुनः शुरू कराने, सरैया से नकहरा तक खराब मार्ग को तत्काल बनवाने, बीस किलोमीटर के क्षेत्र में निवासरत लोगों का प्रतापपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स न लेने व नियम विरुद्ध तरीके से लगाएं गए फत्तेपुर टोल प्लाजा को तत्काल हटवाए जाने, ग्राम सभा की भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली कराए जाने, अनियमित बिजली कटौती को बंद करने सहित कुल 13 सूत्रीय मांगे शामिल है। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने कुछ समस्याओं का समाधान तहसील स्तर से कराने के साथ ही अन्य मांगों के लिए उचित माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का धरनारत लोगों को आश्वासन दिया।धरना प्रदर्शन में रमेश सिंह स्वामी,सुरेश सिंह, राहुल यादव, अमरनाथ सिंह, अनवर अली, महेन्द्र कुमार आदि प्रमुख शामिल रहे।