सोशल मीडिया पर हथियार लहराते चार युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार लहराते चार युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर भय और असुरक्षा का बनाया माहौल


चोपन (सोनभद्र)। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न करने वाले चार युवकों को चोपन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को जनपद सोनभद्र के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि चार युवक मारकुंडी घाटी क्षेत्र में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने हेतु रील बना रहे थे। वीडियो में अभियुक्तगण हथियार लहराते और अदला-बदली करते हुए देखे गए, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में भय या अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 292 बी.एन.एस. के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू कुमार पुत्र मनोरमा राजभर, निवासी लखनापार, बलिया (वर्तमान पता: अल्ट्राटेक कॉलोनी, डाला), अरविंद श्रीवास्तव पुत्र सर्वनाथलाल श्रीवास्तव, निवासी गौरव नगर, चोपन, सरताज पुत्र बाजारू उर्फ कमालुद्दीन एवं सलमान खान पुत्र अबरार हुसैन, दोनों निवासी सलखन शामिल हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी गुरमा, कांस्टेबल अनिल कुमार एवं बृजेश कनौजिया शामिल रहे। जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करें और यदि किसी प्रकार की आपत्तिजनक अथवा समाज विरोधी गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks