
एटा शहर संगठन कार्य प्रगति पर मंडल गठन एवं वार्ड का कार्य अंतिम चरण मे गौरांग देव चौहान, शिवशीष तिवारी कोऑर्डिनेटर शहर कांग्रेस कमेटी एटा
एटा 2025 आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि की अध्यक्षता में कई वार्डों में संगठन सृजन पर विचार में किया गया बैठक में शहर कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर गौरांग देव चौहान एवं शिवशीष तिवारी ने
बैठक मे वार्ड अध्यक्षों और पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुऐ कहा 2027 विधानसभा को लेकर हम सभी को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना है
एटा शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा कांग्रेस संगठन में ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा जो निष्ठावान है और पार्टी के लिए संगठन को मजबूत कर सकते हैं
पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा आने वाले समय में एटा शहर में हम सभी लोग मिलकर एक बेहतर संगठन देंगे जिससे आने वाले चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके
बैठक में रामकुमार सक्सेना पीसीसी सदस्य नीलमा राज पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जलेसर सुभाष शर्मा एडवोकेट संतोष गौतम दिनेश मिश्रा ज्योति चौहान नैना शर्मा चंद्रकांत गांधी संजीव गुप्ता सुभाष सागर जितेंद्र सिंह आमिर अली नेमा दिवाकर मोहम्मद हनीफ निर्मला दिवाकर रुखसाना बेगम पंकज गौतम सुनील गौतम सोहनलाल वर्मा शिवगत उल्ला खान फैजान खान विनीता गुप्ता बिट्टू कुमार मोहित चौहान भानु प्रताप सोलंकी राम रतन वाल्मीकि ओमप्रकाश तोमर अनवर अब्बास चाय वाले रामावतार यादव
आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।