कासगंज पुलिस

थाना सहावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में थाना सहावर पर दिनांक 11.07.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 394/25 धारा 64(1)/351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ विल्लू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम सिरोरी थाना सहावर जनपद कासगंज को क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 17.07.2025 को थाना सहावर पुलिस द्वारा ब्लाक तिराहा, कस्बा सहावर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
•वीरेंद्र उर्फ विल्लू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम सिरोरी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
पुलिस टीमः-
•श्री प्रवेश राणा, प्र0नि0 थाना सहावर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।
MEDIA CELL, KASGANJ POLICE