
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज एटा पर पंजीकृत मु0अ0स0 209/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस की घटना में वाँछित चल रहे अभियुक्त विक्रम चक पुत्र राकेश निवासी मौ0 लुहारी दरबाजा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को आज दिनांक 17.07.25 को समय करीब 10.40 बजे मुखबिर की सूचना पर एक जोडी पाजेव (सफेद धातु) व एक लेडीज अगूंठी (पीली धातु) सहित सरौठ वाईपास तिराहा के पास से गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिऱफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
- विक्रम चक पुत्र राकेश निवासी मौ0 लुहारी दरबाजा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।
बरामदगी
- एक जोडी पाजेव (सफेद धातु)
- एक लेडीज अंगूठी (पीली धातु)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
- उ0नि0 श्री विपिन कुमार
- का0 नकुल कुमार
- का0 अरविन्द कुमार