लाठी डन्डे से मारने से सम्बन्धित वायरल वीडियो में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जौनपुर। बुधवार को उप निरीक्षक जयदीप मय हमराह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2) BNS व बढोत्तरी धारा 352/49/238/249 BNS से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बहादुरपुर सिरकोनी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को राजेपुर सडक के किनारे से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 09 जुलाई को अभियुक्त एवं उसके साथियों 1.सनी यादव उर्फ अभिनेष यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सरैया थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 2.विवेक विश्वकर्मा पुत्र मंत्री विश्वकर्मा निवासी छतरीपुर थाना केराकत 3. आशीष पाल पुत्र रविन्द्र पाल निवासी हरीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 4.अभिनव सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी खालिसपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 5.मुकेश यादव उर्फ शक्तिमान पुत्र सतीराम यादव निवासी खुटहना थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 6.शुभम सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर निवासी मझगवा कला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 7. सौरभ कुमार यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी भगरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ने मिलकर अपने दोस्त सनी यादव उर्फ अभिनेष यादव उपरोक्त का बदला लेने के लिए अनिल यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव ग्राम छतरीपुर ( चमाए ) थाना केराकत जौनपुर को भगरी ईट भट्टा के पास मारे पीटे थे। मारपीट का वीडियो भी अभियुक्तगण द्वारा ही बनाया गया था, लेकिन गलती से वीडियो वायरल हो गया।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks