
भारतीय बालकों ने अंतिम आठ में स्थान बनाया
बैंकाक। क्वारी। थाई लैंड की राजधानी बैंकाक में चल रही दूसरी एशियन अंडर 16वर्षीय वालीबाल प्रतियोगिता में भारत ने क्वारी गाँव के स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ के छात्रअपरतिंम भदोरिया के शानदार खेल के दम पर पूल ए में अजेय रहकर दोहरी सफलता अर्जित कीहै।
भारत ने मेजबाँन थाई की टीम के साथ प्रथम एशियाई वालीबाल उपविजेता उज्वकिस्तांन् को मात देकर आस्ट्रेलिया और चीन को भी हराया। जिससे भारत ने अगले विश्व कप के लिए क्वाली फाई कर लिया। साथ ही वर्तमांन में चल रही प्रतियोगिता में अगले अंतिम आठ की सुपर लीग में खेलने का स्थान सुरक्षित कर लिया।
क्वारी तहसील बाह के गाँव के होनहार खिलाडी अपरितम भदोरिया जो कि विलक्षण खेल प्रतिभाओं के धनी परिजनों के परिवार का अंग है इस समय अंडर 16वर्षीय वालीबाल टीम का प्रमुख हिस्सा है के खेल की बदोलत ही टीम इस हालत में बताई गई है। इस गाँव के ही रमेश भदोरिया भारतीय वालीबाल टीम के कोच भी रह चुके हैं जबकि अपरितम के बाबा जुगराज़ व ताऊ अजय वालीबाल की शान रहे हैं। जबकि एक ताऊ अजित तो अर्जुन अवार्ड विजेता हैं। पिता मोनू भी राष्ट्रीय स्तर के अथलीट रहे हैं।
भारतीय वालीबाल की टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर गाँव के साथ खेल जगत बाह में खुशी की लहर है। सभी विजेयता बनने की कामना रख बडी सफलता की इच्छा रख हर्षित हैं।
नरेंद्र काशिवार, अश्वनी शर्मा, मुकेश शर्मा, सचिन गुप्ता निर्देश तिवारी आदि के साथ जितेंद्र भदोरिया, गजेंद्र भदोरिया शरद शर्मा, हृदय नारायण व आशुतोष नेहरू व शंकर देव तवारी आदि ने खुशी जताई है।
तहसील बाह के ही प्रथम अर्जुन अ वार्डी विजय सिंह चौहान ने भी अपरितम की सराहना की है।