
एटा– थाना निधौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,थाना निधौली क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण। चैकिंग के दौरान 01 शातिर मोटरसाइकिल चोर को चोरी की गई 02 मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ़्तार।
घटना–1
दिनांक 01.07.2025 को वादी विजेंद्र सिंह पुत्र श्री वारीलाल निवासी ग्राम मझराऊ थाना निधौली कला जनपद एटा द्वारा थाना निधौली कलाँ एटा पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 30.06.2025 को वादी अपनी बहन के घर गया था तथा अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल को घर के बाहर ग्रीस के खोखा के पास खड़ा किया था जहां से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटरसाइकिल को चोरी कर ली। इस सूचना पर थाना निधौली कला पर मु0अ0सं0 139/25 धारा 303(2) बीएनएस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना–2
दिनांक 16.07.2025 को वादी अंकित कुमार पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी ग्राम रूद्रपुर थाना अवागढ जनपद एटा द्वारा थाना निधौली कलाँ एटा पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 15.07.2025 को समय करीब 18.00 बजे वादी अपने खेत पर खाद डाल रहा था जहां से उसकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर UP 82 AD 4484 को धर्मेन्द्र उर्फ शफा पुत्र नेत्रपाल उर्फ करू निवासी ग्राम रूद्रपुर थाना अवागढ जनपद एटा चोरी कर ले गया। इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0159/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस0 बनाम धर्मेंद्र पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/अनावरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलाँ पुलिस दिनांक 16.07.25 को समय करीब 01.48 बजे चैकिंग के दौरान हिम्मतपुर गहराना से उक्त दोनों घटनाओं से संबंधित 01 शातिर मोटरसाइकल चोर को चोरी की गई 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ शफा पुत्र नेत्रपाल उर्फ करू निवासी ग्राम रूद्रपुर थाना अवागढ जनपद एटा।
बरामदगी
1. चोरी की गई 02 मोटरसाइकिल
(1) प्लैटीना मोटरसाइकिल (मु0अ0सं0 139/25 धारा 303(2) बीएनएस0 थाना निधौली कलाँ से सम्बन्धित)
(2).हीरो एच. एफ डीलक्स (मु0अ0सं0 159/25 धारा 303(2)/317/(2) बीएनएस0 थाना निधौली कलाँ से सम्बन्धित)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- थानाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह
- उ0नि श्री अक्षय सिवाच
- कां0 अभिषेक कुमार
- कां0 राजकुमार