
एटा, श्री राम इण्टर कालिज राहुल नगर वोदला थाना जगदीश पुरा जनपद आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा।
आज दिनांक 16.07.25.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने श्री राम इण्टर कालिज राहुल नगर वोदला थाना जगदीश पुरा जनपद आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा सभी छात्र व छात्राओ को आग की परिभाषा,आवश्यकता,प्रकार व बुझाने के सिद्धांत की जानकारी दी गई। तथा सभी छात्र व छात्राओ को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा सभी छात्र व छात्राओ को उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा सभी छात्र व छात्राओ को L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने छात्र व छात्राओ को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित मैनेजर श्री सजल भारद्वाज, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कपूर, रवी कुमार, जाकिर अली, जुगेन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।