थाना ए0एच0टी0 जनपद एटा।

एटा,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शिवा मेडिकल स्टोर जैथरा का प्राप्त बाल श्रम की सूचना के क्रम में आज दिनांक 15.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नोडल अधिकारी एएचटी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एएचटी/एसजेपीयू प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह व श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री राजबाबू एवं सहायक श्री दीपेन्द्र शर्मा एटा, चाइल्ड हेल्प लाईन कोर्डिनेटर श्रीमती ज्योति शर्मा व सहायक श्री सूर्यप्रताप एवं संयुक्त पुलिस टीम थाना जैथरा एटा के द्वारा कस्वा जैथरा में प्रमुख स्थानों पर बालश्रम उन्मूलन/मानव तस्करी/ भिक्षुक सेल्टर होम, बालभिक्षावृत्ति जन जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें कस्बा जैथरा के प्रमुख बाजारों, चौराहो, बस स्टैण्ड, होटल, ढाबों, मैकेनिको, मेडिकल स्टोर इत्यादि स्थानों पर चैंकिग की गयी एवं आम जनमानस में व्यापक जन जागरुकता,बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओं, पढेगा भारत तभी तो आगे बढेगा भारत अभियान के तहत, जानकारी देते हुए इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1098,108,112,1076,
181 आदि के सम्बन्ध में जागरूक कर संयुक्त टीमों द्वारा बालश्रम रेस्क्यू अभियान के सम्बन्ध में थाना जैथरा क्षेत्रांतर्गत कस्बा जैथरा में शिवा मेडिकल स्टोर की सूचना प्राप्त होने पर व प्रमुख स्थानों, मुकेश ओटो पार्टस, अवनीश ओटो पोर्टस एण्ड रिपेयरिंग सेंटर एटा पर चैकिंग के दौरान 02 बच्चों को बालश्रम करते हुये पाया गया। बालश्रम रेस्क्यू अभियान में बालश्रम करते हुये पाये गये 02 बच्चों को बालश्रम करने से मुक्त कराया गया, श्रम मुक्त कराकर श्रम अधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्रतिष्ठानो के दुकानदारों/मालिको का चालान कर विधिक कार्यवाही की गयी।
ए0एच0टी0 प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह ने लोगों से अपील की अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। शासन की वर्तमान में प्रचलित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और रेस्क्यू किये गये बच्चों को शासन की वर्तमान में जीवयापन के सम्बन्ध में प्रचलित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त उपरोक्त संयुक्त टीम के द्वारा जगह-जगह पर बाल भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में बैनर लगाकर लोगों को अलग से प्रमुख रुप से भी जागरुक किया गया है। दुकानदारो को बालश्रम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा हिदायत दी गयी कि दोबारा बालश्रम करते हुये बच्चे पकडे गये तो आपके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।