
खाटूश्यामजी, राजस्थान: धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में एक बार फिर श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। चित्तौड़गढ़ से खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए आईं एक महिला श्रद्धालु के साथ किराए को लेकर एक ऑटो चालक ने मारपीट की। इस घटना ने खाटूश्यामजी में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रींगस के रेलवे स्टेशन बाजार में हुई। चित्तौड़गढ़ से कुछ महिला श्रद्धालु खाटूश्यामजी दर्शन के लिए रींगस रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। वहां से खाटूश्यामजी जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो किराए पर लिया। किराए को लेकर ऑटो चालक और महिला श्रद्धालु के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक ने महिला श्रद्धालु के साथ हाथापाई की। घटना की सूचना मिलते ही रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मारपीट करने वाला ऑटो चालक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना हुई है। पहले भी यहां यात्रियों के साथ बदसलूकी, अधिक किराया वसूलने और मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं से पवित्र धाम की छवि धूमिल हो रही है और श्रद्धालुओं में असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर अब खाटूश्यामजी में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दबाव बढ़ गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।