एटा ब्रेकिंग:-

देर रात ठेका पर शराब पीकर युवक की कैंटीन और ठेका के कर्मचारी के बीच हुई जमकर मारपीट।
शराबी युवक ने फोन कर दो महिलाओं को ठेका पर बुलाया,दोनो महिलाओं ने ठेका पर पहुंच कर की तोड़फोड़,जमकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा।
ठेका के कर्मचारी महिला से हाथ जोड़कर जाने की लगाते रहे गुहार,महिला करती रही हाई वोल्टेज ड्रामा।
एटा–कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पुल के नीचे देशी शराब के ठेके का मामला।
रिपोर्ट वैभव वार्ष्णेय