
मुरादाबाद के चार दोस्त रात दिल्ली से लौट रहे थे। उनकी कार जैसे ही अमरोहा के अतरासी टोल प्लाजा पर पहुंची तो कार में लगे फास्टैग में पैसे कम होने के कारण वो रिचार्ज कराने गए। रिचार्ज के बाद जब वे वापस आए तो फास्टैग काम नहीं किया।
युवक ने नकद भुगतान करने की बात कही। इस पर टोल कर्मी से उनकी बहस हो गई…दूसरे युवक ने बदसलूकी का वीडियो बना शुरू कर दिया। इस दौरान 10-15 टोल कर्मी वहां आ गए और चारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक युवक का कंधा टूट गया।
पुलिस ने 10-15 अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जोया टोल प्लाजा पर इस तरह की पहली घटना नहीं है। पहले भी टोल कर्मचारी यात्रियों के साथ मारपीट कर चुके हैं।