सिंदरी में चोरों ने एक बंद आवास में किया चोरी, लगातार हो रहे चोरी की घटना से लोग यहां परेशान



सिंदरी, धनबाद ।आये दिन सिंदरी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी मोटर साइकिल चोरी, आवासो में चोरी और दुकानो में चोरी की घटनाएं बदस्तुर जारी है। यहां ऐसा लगता है मानो रात्रि गस्ती में पुलिस प्रशासन नहीं बल्कि चोर चोकसी कर रहा हो।चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि न तो उन्हें जनता से डर है नहीं पुलिस प्रशासन से।
यही कारण है कि एफसीआई के एक बंद आवास संख्या रंगामाटी आई एम 925- 926 अरुण झा के आवास को चोरों ने विगत रात्रि में निशाना बनाया और घर के समान को साफ कर दिया।
बताया जाता है कि अरुण झा अपनी बेटी के यहां बैंगलोर गये हुए हैं। चोरी की सुचना भाई द्वारा प्रशासन को दी गई है। मामले की छानबीन प्रशासन कर रही है चोरी कितने की हुई है यह जानकारी अरुण झा के आने पर ही पूरा पता लग सकेगा।
BMF NEWS net Work

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks